PM मोदी की DIWALI : जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंचे मोदी - कहां 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं लाया हूं - A2z online Gyan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 4 नवंबर 2021

PM मोदी की DIWALI : जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंचे मोदी - कहां 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं लाया हूं

नई दिल्ली :- हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश प्रेम किसी से छुपा नहीं है वह अपना दीपावली का त्यौहार हमेशा से ही देश के जवानों के संग मनाने के लिए जाने जाते। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली सुरक्षा बलों के साथ ही मना रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आज राजौरी जिले की नौशेरा सेक्टर पहुंचे हैं। यहां पहुंच कर उन्होंने सैनिकों को मिठाई भी खिलाई और तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा का वक्त सैनिकों के साथ रहे ।


देश के प्रधानमंत्री ने सैनिकों से क्या कहा ?

नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर नौशेरा में पहुंच कर सुरक्षाबलों से कहां थी मैं यहां पर बतौर प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं आया हूं आपके परिवार के तौर पर आया हूं। आप सभी को जो अनुभव अपने परिवार में जाकर होता है वही अनुभव मुझे आपके बीच हो रहा । उन्होंने आगे कहा कि मैंने हर दिवाली सीमा पर मौजूद जवानों के बीच मनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां से नई उमंग और नया विश्वास लेकर जाऊंगा।  आज की शाम हिंदुस्तान का हर नागरिक दिवाली पर एक दिया आपके पराक्रम, शौर्य और त्याग, बलिदान और तपस्या के नाम से जलायेगा।



प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो सौभाग्य भारत मां की सेवा के लिए मिला है, आपके चेहरे के उन मजबूत भाव को मैं देख रहा हूं समझ रहा हूं। आपका यही संकल्प पराक्रम करने की पराकाष्ठा, हिमालय पर हड्डियां जला देने वाली ठंड हो, ऊंची पहाड़ियां, गहरी खाई हो वहां आप मां भारती की जीते जागते कवच है । आपके सामर्थ्य से ही देश निश्चिंत होकर दिवाली का त्यौहार मनाता है । आप सभी लोगों के पराक्रम से ही हमारे देश के सभी पर्वों पर चार चांद लग जाते। उन्होंने दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा, छठ पूजा की भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी । मोदी ने

कहा कि पहले हालात इस कदर खराब थे कि जरूरत पड़ने पर ही जल्दबाजी में हथियारों की खरीद की जाती थी। आज के हालात कुछ अलग हैं आज की परिस्थितियों की बात की जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आ रही है। भारत सरकार ने यह तय किया है कि अब दो हजार से ज्यादा हथियार एवं अन्य सामान देश के भीतर से ही खरीदे जाएंगे। इसके साथ और भी कई सारे अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि डिफेंस सेक्टर मजबूत होगा यह भारत के सामर्थ्य और विकास को दर्शाता है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपनी तैयारियों को दुनिया में हो रहे दिन प्रतिदिन और गतिशील परिवर्तनों के साथ चलना होगा। प्राचीन काल में हाथी ,घोड़े भाले आदि हथियारों और संसाधनों से लड़ाई होती थी । लेकिन आज की युद्ध कला काफी बदल चुकी है। टेक्नोलॉजी के विकास बहुत बड़ा परिवर्तन आया है इसे देखते हुए हमने भी कई नए बदलाव किये है।



मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ज्यादा मजबूत हो रही है । नेवी और एयरफोर्स में अग्रिम मोर्चे पर तैनाती के बाद आर्मी मैं भी महिला शक्ति का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही बेटियों के लिए कई मिलिट्री संस्थानों ने दरवाजे खोले हैं ।अब देश की बेटियां भी डिफेंस में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। pm मोदी ने जवानों से कहा कि सेना में आना सैनिकों के लिए नौकरी नहीं बल्कि एक साधना होती है  ।आप भारत मां की साधना कर रहे हैं। हमें अपनी मातृभूमि के लिए जीना है । भारत पहले भी अमर था ,आज भी अमर है और हजारों साल बाद भी अमर ही रहेगा ।

आपको बता दें कि अगर देखा जाए तो प्रधानमंत्री लगभग हर साल अपने दिवाली जवानों को बीच मनाने के लिए ही पहुंचते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने कहा था :- कि हमारी सरहदों पर तैनात जवान ही हमें महफूज रखते हैं ,और उनकी वजह से हम सुरक्षित त्यौहार मना पाते हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here