टैलेंट हंट शो के प्रतियोगियो के नाम :- आज के इस टैलेंट हंट शो में 19 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया इन में निमिषा, श्रेया, नकुल ,राजा ,अभय, ज्योति, ईशु, सुमेरा, अयान मौर्य , मोंटी ,अरबाज ,सितारा , प्रदीप, रेमु , ऐश्वर्या ,वैष्णवी ,मंजू ,रजनी एवं रितिक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।साथ ही सपोर्टिग टीम में बृजेश ,प्रशांत ,रवि, ऐरी ,अंतेश एवं रोहित पाल मौजूद रहे ।
आपको बता दें कि इस यूनिक डांस स्टूडियो में युवक एवं युवतियों को बेसिक से लेकर एडवांस डांसिंग की ट्रेनिंग डांसिंग एवं म्यूजिक प्रोफेसरों की की निगरानी में दी जाती है । एमडी सर के मुताबिक इस यूनिक डांस स्टूडियो का मुख्य मकसद समग्र जिले जिले में एवं जिले के दूरदराज के गांवों में से टैलेंट को खोजकर एवं उसे तराश कर उस टैलेंट को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाकर एक सम्मान जनक पहचान दिलाना है।
अक्सर आपने देखा ही होगा कि पैसों के अभाव में या फिर जानकारी के अभाव में दूर-दराज के गांव का टैलेंट तो होता है लेकिन वह टैलेंट को एक मंच नहीं मिल पाता । MD सर के मुताबिक अगर अभिभावक अपने बच्चों में पाते हैं कि उनकी डांसिंग मैं ज्यादा रुचि है तो अवश्य डांसिंग क्लासेस ज्वाइन करना चाहिए जिससे कि उनके सपनों नई उड़ान मिले नई पहचान मिले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें