ई -नॉमिनेशन के बिना अब नहीं देख पाएंगे PF का बैलेंस - A2z online Gyan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 12 जनवरी 2022

ई -नॉमिनेशन के बिना अब नहीं देख पाएंगे PF का बैलेंस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ खाताधारकों के लिए अनिवार्य किया कि ई -नॉमिनेशन



नई दिल्ली :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने खाताधारकों के लिए e-nomination अनिवार्य कर दिया है। इस नए नियम के के चलते पीएफ खाता धारक अब अपने पीएफ खाते का बैलेंस तब तक नहीं देख सकते जब तक वह ई - नॉमिनेशन अपडेट नहीं करते। हालांकि दिसंबर 2021 तक यह अनिवार्य नहीं था ।

2021 दिसंबर तक खाताधारक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर जाकर आसानी से पीएफ का बैलेंस देख एवं उसकी पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते थे।



ई नॉमिनेशन के लिए यह जानकारी देनी होगी


• नॉमिनेशन के लिए नॉमिनी का नाम
• नॉमिनी का एड्रेस
• नॉमिनी के साथ संबंध
• नॉमिनी की जन्म तिथि
• नॉमिनी को कितने फ़ीसदी हिस्सा देना है उसकी जानकारी
• नॉमिनी के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान देना अनिवार्य है
• नॉमिनी अगर नाबालिक है तो अभिभावक की जानकारी नाम एवं एड्रेस अनिवार्य है

क्यों जरूरी है नॉमिनेशन

जैसे कि आप सभी को मालूम ही है कि किसी भी बचत में योजना में नॉमिनेशन जरूरी है। नॉमिनेशन इन वजह से जरूरी हो जाता है कि खाताधारक की मृत्यु के बाद उसकी जमा राशि उस व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके जिस व्यक्ति तक वह पहुंचाना चाहता है। यदि नॉमिनी दर्ज नहीं होता तो खाता धारक की मृत्यु के देश में क्लेम करने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और कई बार ऐसा देखने में आया है कि जमा राशि उनके नॉमिनी को मिल ही नहीं पाती।

ई -नॉमिनेशन करने के लिए क्या करना होगा ?

ई -नॉमिनेशन अपडेट करने के लिए सबसे पहले ईपीएफ खाताधारक को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो कर कर कुछ ही मिनटों में नॉमिनेशन अपडेट कर सकते है ।

वेबसाइट पर जाने के बाद ईपीएफओ मेंबर कंप्यूटर स्क्रीन में दाई और ऊपर वाले बॉक्स में यूएन नंबर एवं नीचे वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड और कैप्चर डालकर सबसे पहले लॉगिन करें ।
• इसके बाद मैंने सेक्शन में जाकर नॉमिनेशन विकल्प पर क्लिक करें।
• सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में अपना स्थाई एड्रेस एवं अस्थाई एड्रेस पिन कोड के साथ डाले ।
• साथ ही परिवार के सदस्यों के आधार नंबर नाम जन्मतिथि लिंग एड्रेस जानकारी भरकर सेव बटन पर क्लिक करें।
• एक से अधिक नॉमिनी भी जोड़ सकते हैं।
• किस नॉमिनी को कितनी राशि मिलेगी इसकी घोषणा भी कर सकते है ।
• आधार की वर्चुअल id डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें।
• क्लिक करते ही आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर और OTP आएगा।
• ईपीएफओ नॉमिनेशन पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें। इस दौरान को फिजिकल दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होती।

 

ऊपर दिए गए आसान स्टेप में आप ईपीएफ में अपना नॉमिनी दर्ज कर सकते हैं। यदि आप यह सब करने में असमर्थ है तो किसी सकुशल पेशेवर कैफे पर जाकर इपीएफ अकाउंट में अपना नॉमिनी दर्ज करा सकते हो । इसके लिए आपको कैफे संचालक को ₹100 से लेकर 200 या अधिक तक देने होंगे। सर्विस चार्ज आप की लोकेशन के हिसाब से अलग हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here