Ayushman Bharat : दो करोड़ परिवार और जुड़ सकते है इस योजना में ,किन परिवारो को जोड़ा जाएगा ? जानिए - A2z online Gyan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 12 जनवरी 2022

Ayushman Bharat : दो करोड़ परिवार और जुड़ सकते है इस योजना में ,किन परिवारो को जोड़ा जाएगा ? जानिए

Ayushman Bharat : दो करोड़ परिवार और जुड़ सकते है इस योजना में ,किन परिवारो को जोड़ा जाएगा ? जानिए

नई दिल्ली - Ayushman Bharat : जैसे कि आप सभी को मालूम है कि के केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PM-JAY) योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का उपचार निःशुल्क प्रदान किया जाता है । उच्च पदस्थ सरकारी सूत्रों के अनुसार योजना के अंतर्गत और भी दो करोड़ परिवारों को जोड़ने का निर्णय सरकार ने लिया है । आपको बताते  चले कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के 10.76 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जा रही है। इन परिवारों को प्रति वर्ष ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है।सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण NHA योजना के लिए जरूरतमंद लाभार्थियों की पहचान कर इस बार सामाजिक आर्थिक और जनगणना (AECC) डेटाबेस करने के साथ-साथ अन्य डेटाबेस का भी इस्तेमाल कर सकती है।

                             
लाभार्थियों की पहचान करने के लिए यह डेटाबेस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक डेटाबेस के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना लाभार्थियों की पहचान की जा सकती है। अलग-अलग डेटाबेस का इस्तेमाल करने से ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद परिवारों को लाभ मिलेगा । कई बार ऐसा देखने में आता है कि जरूरतमंद परिवार का डेटाबेस किसी अन्य योजना में नहीं होता तो वह परिवार अन्य सुविधाओं से वंचित रह जाता है । इसीलिए अलग-अलग डाटा बेस का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही।



देश की अब तक की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना है ।

इस योजना के बारे में आपको थोड़ा विस्तार से बताना चाहेंगे कि आयुष्मान भारत योजना भारत देश में 14 अप्रैल 2018 को शुरू की गई। यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना है । इस योजना के अंतर्गत आने वाले जरूरत मंद परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है।

हालांकि इस योजना में लाभार्थियों को जोड़ने के लिए सभी कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है। योजना में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम में दो करोड़ अतिरिक्त परिवारों को शामिल करने की योजना बना ली गई है लेकिन अभी इस योजना को कैबिनेट के अनुमोदन का इंतजार है।

अगर आंकड़ों की बात करें तो नवंबर 2021 तक NHA ने लगभग 17 करोड आयुष्मान भारत कार्ड बनाये है ।10.66 करोड़ PMJAY कार्ड और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे डेटाबेस के अंतर्गत 5.88 करोड़ कार्ड बनाए गए है।

कितने अस्पताल इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं ?


वर्तमान में पूरे भारत में 23000 अस्पताल स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किये गए है । अस्पतालों को निजी और सरकारी तौर पर वर्गीकृत किया जाए तो निजी अस्पतालों की संख्या 9,361 है गवर्नमेंट हॉस्पिटल ओं की संख्या 13,470 है ।

कहा बनेगा आयुष्मान कार्ड (Goldan Card )

अंत्योदय कार्ड धारक और योजना के अंतर्गत आने वाले लोग अपना आयुष्मान अपने नजदीकी गवर्नमेंट स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वहां पर मौजूद आयुष्मान मित्र से कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं । साथ ही अपने आसपास मौजूद सीएससी सेंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

• परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड
• राशन कार्ड
• मोबाइल नंबर
• ऐड्रेस प्रूफ


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here