आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के दौरान अनगिनत लोगों की नौकरियां गई हैं बिजनेस खत्म हुए। और जमा पूंजी भी खत्म हो गई। लॉकडाउन खत्म होने के बाद नया कार्य शुरू करने के लिए लोगों के पास पैसों की काफी किल्लत हो रही है। वहीं अगर बैंक से लोन लेने की बात करें तो बैंक से लोन लेना हर किसी के बस की बात नहीं क्योंकि बैंक के लंबी कागजी कार्यवाही के बाद गारंटी के तौर पर भी कुछ देना होता है । यदि आप गारंटी के तौर पर बैंक के नियमों के मुताबिक देने में सफल रहते हैं तो आपकी सारी मेहनत बेकार साबित होती है । लेकिन अगर इन सब के बीच आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की एंडोमेंट पॉलिसी है तो सस्ती ब्याज दर पर तुरंत पर्सनल लोन मिल सकता है। एलआईसी पॉलिसी की एवज में लोन लेने के लिए आपको अन्य बैंकों से लोन की तरह बार-बार एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होते।
प्रीमियम की रकम के बदले में मिलता है लोन - अन्य बैंकों की तरह एलआईसी भी डिजिटल तरीके से आसानी से पॉलिसी की एवज में लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है । हालांकि काफी लोगों को यह भ्रम है कि एलआईसी ऑनलाइन सुविधा ना देकर एजेंटों के माध्यम से ही कार्य कराती है या तो आपको एजेंट से कार्य करवाना है या फिर ब्रांच में जाकर लेकिन वास्तविकता काफी बदल चुकी है। एलआईसी से लोन लेने के लिए आप घर बैठे चंद मिनटों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Lic को लोन रिटर्न करने की जरूरत नहीं
यदि किसी पॉलिसी धारक भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी पर अगर पर्सनल लोन लिया है तो उसे वापस करने की आवश्यकता नहीं होती . क्योंकि एलआईसी पॉलिसी जब भी पॉलिसी की अवधि पूर्ण होगी तो एलआईसी अपनी लोन की राशि काटकर बचे हुए पैसे आपके अकाउंट में जमा कर देती है वही आपको लोन का ब्याज जमा करना होगा।
किसे मिलेगा यह लोन
• लोन लेने के लिए आपके पास एलआईसी पॉलिसी होनी चाहिए
• लोन अप्लाई करने वाले की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
• लोन अप्लाई करने से पहले 3 साल का प्रीमियम जमा होना चाहिए।
• एलआईसी पॉलिसी पर कम से कम 6 महीने का लोन उपलब्ध है।
आवेदन कैसे करें
• सबसे पहले आपको एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.
• इस लिंक पर जाकर अप्लाई करना है.
• इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करने का ऑप्शन दिखेगा.
• क्लिक करके मांगी गई संपूर्ण जानकारी भर दे.
• जानकारी भरने के बाद फोन में डाउनलोड करें.
• डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट लेकर उसमें अपने साइन करें.
• अपने सिग्नेचर करने के बाद इस फॉर्म को स्कैन करके एलआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दे ।
• एलआईसी ग्राहक द्वारा यह प्रोसेस पूर्ण होने के बाद एलआईसी आपको लोन की सुविधा पहुंचाना शुरू करता है।
• यह सुविधा शुरू होते ही आपके संबंधित बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें