पौराणिक कथाओं के अनुसार दीपावली के अवसर पर मां पार्वती ने भगवान शिव के साथ जुआ खेला था। आज तक हिंदी टीवी चैनल के आर्टिकल में प्रकाशित खबर के मुताबिक ज्योतिषाचार्य करिश्मा कौशिक के मुताबिक दिवाली की रात जुआ खेलने का अलग ही रिवाज है । दरअसल दीपावली किरात लक्ष्मी पूजन के पश्चात परिवार के सभी सदस्य जुआ खेलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दिवाली की रात जुआ खेलना शुभ है या अशुभ है पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन जुआ खेलना शुभ माना गया है । लेकिन जुगा अगर पैसों से खेला जाए तो अशुभ माना जाता है । ज्योतिषाचार्य के कथन अनुसार दीपावली की रात भगवान शिव ने मां पार्वती के साथ जुआ खेलती थी इसकी वजह से उन दोनों के बीच प्रेम बढ़ गया।
जुआ खेलने के दुष्परिणाम
हमारे देश में महाभारत के इतिहास से कौन वाकिफ नहीं है। आपको बता दें कि पांडवों ने कौरवों के साथ जुआ खेला था और वह जुएँ में अपनी सारी धन दौलत यहां तक कि अपनी पत्नी को भी हार गए थे । और उसके बाद कितना भयानक युद्ध हुआ था यह किसी से छुपा नहीं है। वहीं अगर ज्योतिष आचार्यों की माने त जुए का संबंध राहु ग्रह से माना गया है। यदि राहु जातक की कुंडली में अशुभ स्थान पर बैठा हुआ है तो उस जातक को जुए की लत लग जाती है और वह सारी धन दौलत जुए में गंवा बैठता है।
ज्योतिष आचार्यों की माने तो दिवाली के त्यौहार पर जुआ खेलना है तो मनोरंजन के लिहाज से खेल सकते हैं। आप इसे परिवार के सदस्यों के साथ अन्य की भांति खेल सकते हैं। जिससे परिवार में परस्पर प्रेम और स्नेह बढ़ता है । लेकिन यही जुआ अगर आप पैसा लगाकर खेलते हैं तो उसके परिणाम बहुत ही हानिकारक और भयानक होते हैं ,साथ-साथ आपकी इन हरकतों से मां लक्ष्मी हमेशा के लिए आपसे रुठ जाती है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें