केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने नहीं किये पूरे वादे : मायावती - A2z online Gyan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने नहीं किये पूरे वादे : मायावती

जालौन :- ( उरई ) प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले में तीसरे चरण में 20 फरबरी को मतदान निर्धारित किया गया हे . इसी को ध्यान में रखते हुए आज बसपा सुप्रीमो सोमवार को उत्तर प्रदेश के जालौन में पहुचकर जनसभा को संबोदित किया . जालौन के उरई स्तिथ मोदी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार को आड़े हाथो लिया . उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने पहले जनता से किये हुए वादों को पूरा नहीं किया और जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी .मायावती के मुताबिक गरीब और दलितों की हालत अभी भी दयनीय बनी हुई हे . उन्होंने जालौन जिले की जनता से कहा की अगर प्रदेश में गरीबी को मिटाना हे और भयमुक्त माहोल बनाना हे तो बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करना होगा .

उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो से मतदान करने की अपील की और वहा उपस्थित लोगो से कहा ही इस बार गुमराह होने की जरुरत नहीं हे . साथ ही उन्होंने कहा की सबजन हिताय सब जन सुखाये के नारे को सफल बनाने के लिए बसपा प्रत्यासियो को हाथी वाले चुनाव चिन्ह के बटन को दबाकर जितना होगा . तभी काशीराम जी का सपना पूर्ण होगा . इस अवसर पर तीनो बिधनसभा के प्रत्यासी मानधोगढ़ से शीतल कुशवाहा ,कालपी विधानसभा से छुन्ना पाल एवं जालौन -उरई विधानसभा से सत्येन्द्र प्रताप श्रीपाल के आलावा झाँसी , ललितपुर से चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी भी  मंच पर उपस्थित रहे . इस अवसर पर उरई  मोदी ग्राउंड खचाखच भरा हुआ नजर आया . इस जनसभा की भीड़ को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की जनता बदलाव चाहती हे . यह भीड़ वोट में तब्दील होती हे या नहीं यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही मालूम चलेगा .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here