Jalaun News : प्रियंका वाड्रा के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
जालौन:- प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कल जालौन के कालपी में प्रियंका वाड्रा के रोड शो के दौरान विशाल जन सैलाब देखने को मिला था । कालपी के वोट बैंक के घर बात किया है तो मुस्लिम बाहुल्य है । इस रोड शो के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा, प्रियंका वाड्रा ने कालपी में आकर झुग्गियों में रहने वाले लोगों से आर्शीवाद लेकर शुरू किया था रोड़ शो।
कालपी में कल शाम को सड़क के रास्ते हमीरपुर से कदौरा हो कर यहाँ पहुँची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कालपी क्षेत्र की विधानसभा प्रत्याशी उमाकान्ति सिंह के लिए टरननगंज से रोड शो शुरू कर मुस्लिम बाहुल्य जुलेह्टी में जीप में खड़े हो कर रोड शो किया जिसमें हजारों की भीड़ देखने को मिली।
इस रोड शो के अवसर पर कांग्रेश के जिले भर के छोटे बड़े नेता देखने को मिले । भारी भीड़ से खुश कांग्रेस के कार्यकर्ता रास्ते भर प्रियंका जिंदाबाद के नारे लगाते रहे । प्रियंका वाड्रा इस दौरान मुस्कुराकर हाथ हिलाते हुए भीड़ का अभिवादन करती हुई नजर आई । रोड शो के दौरान प्रियंका ने अपना काफिला रुकवा कर सड़क पर बैलगाड़ी में आशिया बनाकर रहने वाले लोहा पिटिया डेरे में जा पहुंची जहां उन्होंने उस परिवार के एक बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया। यह करने का उनका मकसद कहीं ना कहीं गरीब तबके को अपने साथ जोड़ने का है। हालांकि सभी पार्टियां इस प्रकार के रोड शो और जनसभाएं कर भीड़ जुटाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है । लेकिन यह भीड़ वोट में कितनी तब्दील होती है यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही मालूम चलेगा।प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो उमाकांती सिंह के लिए कितना मददगार साबित होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें